100 L
आज दिनांक 19 जुलाई 2023 को चंद्रकांता महाविद्यालय पीर बियाबानी सिकंदराबाद बुलंदशहर में उच्च शिक्षा विभाग हेतु आवंटित 24000 लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण का कार्य संपन्न हुआ महाविद्यालय को 100 पौधों का लक्ष्य दिया गया था आज महाविद्यालय में 25 पौधों का रोपण किया गया जिनमें आम ,जामुन ,सागौन ,सिरस ,इमली, पापड़ी, गुलमोहर आदि पौधों का रोपण महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने किया
2020 में, भारतीय सरकार ने राष्ट्रीय वनीकरण कार्यक्रम (एनएपी) शुरू किया, एक कार्यक्रम जो पांच वर्षों में 2.4 बिलियन पेड़ लगाने का लक्ष्य रखता है। सभी भारतीयों के लिए महत्वपूर्ण है कि वे पौधारोपण प्रयासों का समर्थन करें और भारत को एक हरे और अधिक टिकाऊ देश बनाने में मदद करें।इसी कार्य की सार्थकता को ध्यान में रखते हुए चंद्रकांता महाविद्यालय पीर बियाबानी सिकंदराबाद बुलंदशहर ने आज दिनांक 21 अगस्त 2023 को महाविद्यालय परिवार की ओर से 60 वृक्षों का रोपण एवं उसके संरक्षण की जिम्मेदारी उठाई महत्वपूर्ण यह नहीं है कि पौधे लगाए जाएं महत्वपूर्ण यह है कि उनको संरक्षित किया जाए महा विद्यालय परिवार ने इस बातों का संज्ञान लिया है
शासनादेश एवं निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग के अनुपालन में आज दिनांक 22 जुलाई 2023 को चंद्रकांता महाविद्यालय पीर बियाबानी सिकंदराबाद बुलंदशहर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं आचार्य बंधुओं ने भाग लिया