फोटो गैलरी

चन्द्रकान्ता महाविद्यालय

प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण का आयोजन
आज दिनांक 16सितंबर 2019 को प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर चंद्रकांता महाविद्यालय,पिरबियावानी में वृक्षारोपण के बाद एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया,वरिष्ठ पत्रकार श्री सुधीर तेवतिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार नंदगोपाल वर्मा एवं सुधीर तेवतिया जी को पाग एवम चादर से प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया । मंचासीन सदस्यों द्वारा दीप जलाकर संगोष्ठी का उद्घाटन किया गया मुख्य अतिथि नंदगोपाल वर्मा ने कहा कि देश व समाज को आगे ले जाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा प्रधान मंत्री जी ने जिन योजनाओ को लागू किया है,उनको आगे ले जाने का काम युआवों का है ,उन्होंने कहा कि किसी देश के विकास में सबसे बड़ी भूमिका युवाओं ने निभाई है ,उन्होंने कहा कि आज की सबसे बड़ी समस्या पर्यावरण की है,इसलिए आज हमने प्रदानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर पेड़ लगाए है,इन पेड़ों की हिफाजत करना सबका दायित्व है, उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी शिक्षा के प्रति सजग थे और उनका सोच था कि शिक्षा एक छोटे से घर में भी जाए जहा शिक्षा होगी वहा स्वतः जागरूकता आ जाएगी ।महात्मा शिक्षकों से भी वही आशा करते थे जो बच्चों से करते थे ।शिक्षक का काम है की बच्चों को उनके जागरूकता अनुसार शिक्षा दिया जाए और जो शिक्षा ग्रहण करने में रुचि नही रखते उनमें शिक्षा के प्रति जिज्ञासा जगाया जाए । छात्रों को चाहिए की वे हमेशा अपने शिक्षकों का सम्मान करे और छात्र को हमेशा शिक्षा के सजग रहना चाहिए और अपने व्यक्तित्व को मात्र शिक्षा के द्वारा ही निखार सकते है ।और महात्मा गांधी का भी यही उद्देश्य था ।
अपने अध्यक्षीय उद्धबोधन में सुधीर तेवतिया जी ने कहा कि सरकार और जनताअपनी-अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही को समझें । और आजादी के उस परिभाषा को समझें जिसके लिये देश के महापुरूषों ने अपनी जान तक को न्यौछावर कर दिया । इसीलिए चंद सिक्कों की खनक के आगे जो कोई भी खुद को बेचते हैं वो बेचना बंद करें । क्योंकि देश 125 करोड़ भारतीयों के सार्थक पहल से ही आगे बढ़ेगी । मैं की भावना को भूल हम की भावना अपने में लायें क्योंकि कोई भी लोकतंत्र सामूहिक भागीदारी से ही आगे बढ़ता है इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक , कर्मचारी गन छात्र-छात्राएं मौजूद थे
धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ विप्लव ने एवं संचालन डॉ संजीव कुमार ने किया