A Eee L B E Aa
आज दिनांक 28/5/2022को चंद्रकांता महाविद्यालय पीर बियाबानी सिकंदराबाद बुलंदशहर में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में सांस्कृतिक समिति की संयोजिका अंजू सिंह द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रांतिवीर विनायक दामोदर सावरकर की 139 वीं जन्म जयंती का आयोजन किया गया इस अवसर पर कालेज के इतिहास विभाग के द्वारा आभासी माध्यम (गूगल-मीट) से वीर सावरकर जी के आरंभिक जीवन; मित्र मेला एवं अभिनव भारत नामक क्रांतिकारी संस्थाओं के निर्माण;इंग्लैंड प्रवास; 1857 का स्वातंत्र्य समर, हिंदुत्व , काला पानी आदि पुस्तकों के लेखन; अंडमान की सेल्यूलर जेल में जीवनचर्या; जेल की दीवारों पर देशभक्ति पूरित कविताएं; हिंदुत्व की अवधारणा; द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भारत के अंग्रेजों पर आक्रमण हेतु सुभाष चंद्र बोस एवं रासबिहारी बोस को मार्गदर्शन; महात्मा गांधी की हत्या के प्रसंग; उनके भाइयों गणेश दामोदर सावरकर एवं नारायण दामोदर सावरकर की क्रांतिकारी भूमिका आदि के बारे में प्रामाणिक जानकारी प्रदान की। व्याख्यान के बाद प्राध्यापक ने छात्र छात्राओं के प्रश्नो के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को विश्रांति प्रदान की। कार्यक्रम केमुख्य अतिथि एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद के भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं सह आचार्य रहे अंत में डॉ. अंजू सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और आने वाली पीढ़ी को आजादी के लिए ऐसे स्वतंत्रता सेनानियो के बलिदान को याद रखने तथा उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने की अपील की कॉलेज के प्राचार्य डॉ विप्लव ने दोनोंअतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया