फोटो गैलरी

चन्द्रकान्ता महाविद्यालय

आज दिनांक 21 जुलाई 2022 को चंद्रकांता महाविद्यालय में भूगोल विभाग द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद केभूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन चंद्र सिंह थे एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष एस एस वी कालेज के भूगोल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ रमाशंकर सिंह जी थे
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण का तात्पर्य है कि हम अपने चारों ओर के वातावरण को संरक्षित करें तथा उसे जीवन के अनुकूल बनाए रखें। पर्यावरण और प्राणी एक-दूसरे पर आश्रित हैं। यही कारण है कि भारतीय चिन्तन में पर्यावरण संरक्षण की अवधारणा उतनी ही प्राचीन है जितना यहाँ मानव जाति का ज्ञात इतिहास है
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में रमाशंकर सिंह ने कहा कि आज से ही नहीं बल्कि प्राचीन समय से हमारे देश में पर्यावरण का बहुत महत्व रहा है, क्योंकि प्रकृति का संरक्षण करना मतलब उसका पूजन करने के समान होता है। हमारे देश में पर्वत, नदी, वायु, आग, ग्रह नक्षत्र,पेड़ पौधे यह सभी कहीं ना कहीं मानव के साथ जुड़े हुए हैं
कार्यक्रम का संचालन भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष ने किया
अंत में प्राचार्य डॉ विप्लव ने दोनों अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका आभार व्यक्त किया