A I E E
आज दिनांक 28.05.2022 को चंद्रकांता महाविद्यालय पीर बियाबानी सिकंदराबाद बुलंदशहर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा चंद्रकांता मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ विप्लव के निर्देशन में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता पर "मस्कट डिजाइन" तैयार कराए गए। मस्कट डिजाइन तैयार करने में छात्र छात्राओं ने भाग लिया। छात्र छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता के विभिन्न पहलुओं पर मॉडल बनाकर उन्हें प्रजेंट किया गया। इस मौके पर डॉ इरफान खान ने छात्र छात्राओं के सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर बात की। सड़क नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी तथा इस जागरूकता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न बातों को दूसरों को समझाने की बात कहीं। प्राचार्य डॉ विप्लव ने डॉक्टर इरफान खान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया