फोटो गैलरी

चन्द्रकान्ता महाविद्यालय

पिरबियावानी ! चंद्रकांता महाविद्यालय पिरबियावानी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत, अपना गांव और जिला को दिलाइये सम्मान,के तहत आज दिनांक11/9/2019 दिन बुद्धवार को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के तहत आयोजित कार्यक्रम में आजके मुख्य वक्ता श्री लोकेश कुमार (ADO, I. S. E)सिकंदराबाद ने छात्रों को फ़ोन के माध्यम से अपने गांव की रैंकिंग बढ़ाने की अपील की,उन्होंने बताया कि जिले के सभी लोग एप डाउनलोड करके इस कार्यक्रम को सफल बना सकते है,जो लोग सामान्य फोन का इस्तेमाल करते है वे लोग18005720112 पर मिस कॉल करके भी भाग ले सकते है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री धर्मपाल सिंह(ग्राम विकाश अधिकारी सिकंदराबाद)ने बताया कि कॉलेज के छात्र /छात्राओं द्वारा इस योजना को आगे बढ़ाया जा सकता है,इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों की उन्होंने तारीफ की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अनुज कुमार यादव(ग्राम प्रधान ग़ाज़ीपुर)ने की उन्होंने कहा की ग्राम और जिला को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोडे,जानकारी के अभाव में हमारा जिला पिछे हो गया है,
कॉलेज के प्राचार्य डॉ विप्लव ने कहा की जनपद को खुले में शौच मुक्त एवं स्वच्छ बनाए स्कूल ,स्वास्ध्य केन्द्र एवं सभी सार्वजनिक स्थानो को साफ रखें कार्यक्रम का संचालन डॉ संजीव कुमार ने तथा धन्यबाद ग्यापन हारून खान ने दिया,इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक मौजूद रहे