फोटो गैलरी

चन्द्रकान्ता महाविद्यालय

आज दिनांक 3 .07. 2022 को महाविद्यालय पीर बियाबानी सिकंदराबाद बुलंदशहर की की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालय के शिक्षक मिलकर महाविद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्य संपन्न किया गया जिसका विषय था वृक्ष धरा के आभूषण है। उद्यान विभाग के प्रभारी हरेंद्र कुमार एवं सह प्रभारी इमरान खान ने कहा कि वृक्ष ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को कम करते हैं ।वृक्षारोपण का अर्थ वृक्ष लगाकर उन्हें उगाना है जिससे प्रकृति का संतुलन बना रहे।उन्होंने बताया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रायोजित वन महोत्सव सप्ताह में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से वृक्षारोपण का आयोजन किया गया है।