Aa Aa
आज दिनांक 27 11 2021 दिन शनिवार को महाविद्यालय में दो महान पूर्व विभूतियों का आगमन हुआ जिसमें भटौना के पूर्व प्रधान श्रीमान कल्याण जी एवं पिलखुआ देहात जटपुरा के पूर्व प्रधान श्रीमान नरेंद्र चौधरी का आगमन हुआ यह विद्यालय के लिए गौरव का क्षण था महाविद्यालय ने दोनों महानुभावों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इनके आगमन ने महाविद्यालय को जिजीविषा दिया चंद्रकांता परिवार इनका आभारी रहेगा इन शब्दों के साथ की-
क्षमा शोभती उस भुजंग को
जिसके पास गरल हो
उसको क्या जो दंतहीन
विषरहित, विनीत, सरल हो।