फोटो गैलरी

चन्द्रकान्ता महाविद्यालय

चंद्रकांता महाविद्यालय पीर बियावानी सिकंदराबाद बुलंदशहर में दिनांक 21/5/2022 को चंद्रकांता मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा योग का आयोजन किया गया था। डॉ आशुतोष उपाध्याय ने *करो योग रहो निरोग का मंत्र* दिया तथा विभिन्न प्रकार के आसान ओर प्रणायाम सिखाए।तदोपरान्त स्वयंसेवक प्रतिदिन योग कर यह सन्देश दे रहे है कि योग तो एक जीवन शैली है जो केवल अमृत सप्ताह मनाने तक सीमित नहीं होना चाहिये बल्कि उसे जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। इस विश्वास के साथ स्वयंसेवक प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के आसन और प्राणायाम का अभ्यास कर रहे है । ताकि हम शारीरिक एवम मानसिक व्याधियों से मुक्त होकर *एक भारत श्रेष्ठ भारत की तरफ अग्रसरित हो सके!*