फोटो गैलरी

चन्द्रकान्ता महाविद्यालय

आज दिनांक 20:12 2021 को चंद्रकांता महाविद्यालय पीर बियाबानी सिकंदराबाद बुलंदशहर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ पिरबियावानी के प्रधान माननीय अनिल कुमार जी ने फीता काटकर किया अपने उद्बोधन में ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने कहा के खेल से बच्चों का संपूर्ण बौद्धिक विकास होता है और महाविद्यालय द्वारा इस कार्य के लिए उन्होंने इसकी सराहना भी की आज संपन्न होने वाले खेलों में 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में जस्सू तेवतिया प्रथम ललित खटाना द्वितीय बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में निधि प्रथम रिया द्वितीय बालक वर्ग गोला फेंक में प्रथम जकारिया एवं द्वितीय हेमंत कुमार रहे गोला फेक बालिका वर्ग में निधि नागर प्रथम सोनिका द्वितीय 16 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में नौशाद प्रथम साहिल द्वितीय स्थान पर रहा बालक वर्ग तश्तरी फेंक में ललित खटाना प्रथम एवं हेमंत कुमार द्वितीय रहे तश्तरी फेंक बालिका वर्ग में सोनी का प्रथम एवं निधि नागर द्वितीय स्थान पर रहे