फोटो गैलरी

चन्द्रकान्ता महाविद्यालय

*बेटियों को डरना नहीं वक्त से लड़ना सीखाएं:- श्रीमती आशा यादव*
चंद्रकांता महाविद्यालय पीरबियावानी सिकंदराबाद बुलंदशहर गृह विज्ञान विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमतीसुषमा यादव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कही कि 21 वीं सदी लोकतंत्र की सदी है। जहां बेटियों को समानता का अधिकार है। बेटियों को डरना नहीं अब अपने अधिकारों के लिये लड़ना होगा। सरकार, शासन-प्रशासन सब आपके साथ है। संविधान ने आपको सारे अधिकार दिये हैं। आज हर क्षेत्र में बेटियां अव्वल आ रही है। अपने अधिकारों को जानिये और कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़िए और जहां जो बेटियां पिछड़ी हुई हैं उन्हें भी आगे बढ़ाइये।
विशिष्ट वक्ता के रूप में उपस्थित निकिता सिंह ने कही कि समय अब बदल गया है। बेटियां अपने अधिकारों को लेकर जागरूक हो चुकी हैं। आज कौन ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां बेटियों का दबदबा नहीं है। आपलोग नयी पीढ़ी की छात्रा व शोधार्थी हैं। समाज को बदलने के लिये और बेटियों के उड़ान को दिशा देने का दायित्व आपसबों पर है। आप अगर शिक्षित होंगे तो समाज शिक्षित होगा। शिक्षा ही समाज को बदल सकता है। हमारी बेटियां निर्बल नहीं बल्कि अब हर क्षेत्र में सबल है।
अध्यक्ष आशा यादव ने कही कि आज अतंर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। आज का दिन बेटियों को यह सीख देता है कि आप पुरुषों से किसी भी मायने में कम नहीं हैं। बेटियों को जब-जब मौका मिला है। बेटियों ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस अवसर पर प्राचार्य ने समस्त महिलाओं का आभार व्यक्त किया एवं सबको सूचित चिन्ह देकर सम्मानित किया