B L L U
*सिकंदराबाद के तहसीलदार ने किया कार्यशाला का उद्घाटन*
आज दिनांक 1 दिसंबर 2023 दिन शुक्रवार को चंद्रकांता महाविद्यालय पीर बियावानी सिकंदराबाद बुलंदशहर में डीएम के आदेश अनुसार एक मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सिकंदराबाद सदर के तहसीलदार एस के तिवारी थे सिकंदराबाद के तहसीलदार एसके तिवारी ने विद्यार्थियों को निर्वाचन प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वोटर लिस्ट में सभी अर्ह वोटरों का पंजीकरण सुनिश्चत किए जाने और मतदान के प्रति मतदाताओं खासतौर पर दिव्यांग, युवा व महिलाओं को जागरूक करने के बारे में चर्चा किया। उन्होंने निर्वाचन साक्षरता क्लब में शामिल विद्यार्थी को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष उम्र पूरा करने वालों को प्रेरित कर उनसे फार्म 6 भरवाने के साथ अपने गांव व शहर के लोगों को मतदाता बनने के लिये प्रेरित करना होगा। साथ ही मतदान के दिन अधिक से अधिक लोगों को बूथ पर जाकर मतदान करने के लिये भी प्रेरित करना होगा। उन्होंने एन.वी.एस.पी., वोटर पोर्टल व वोटर हेल्पलाइन ऐप के बारे में बताया कि इस ऐप पर निर्वाचन से सम्बंधित सभी जानकारियां उपलब्ध हैं, तथा इस ऐप के माध्यम से वोटर बनने हेतु आनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी हो और उसमें उनकी सक्रिय भागीदारी हो।
इस अवसर पर डॉ आशुतोष उपाध्याय ने स्मृति चिन्ह एवं शाल उढाकर तहसीलदार का स्वागत किया इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त छात्र-छात्र एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्र उपस्थित रहे समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा
आज दिनांक 30 नवंबर 2023 दिन बृहस्पतिवार को चंद्रकांता महाविद्यालय पीर बियाबानी सिकंदराबाद बुलंदशहर में प्रदेश में उच्च शिक्षा संस्थान में अध्यनरत छात्रों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए समस्त छात्रों को शपथ दिलाई गई इसमें राष्ट्रीय योजना के समस्त छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया प्राचार्य ने सबको शपथ दिलाई एवं सबका आभार व्यक्त किया प्राचार्य ने बताया कि सड़क पर चलते समय हमें सड़क के नियमों का पालन करना चाहिए इस अभियान के पूरे सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक बैनर, सुरक्षा पोस्टर, सुरक्षा फिल्म, जेब गाइड और सड़क सुरक्षा से संबंधित पत्रक आदि सड़क पर यात्रा करने वाले यात्रियों को दिए जाते हैं। सड़क पर यात्रा करते समय वे सड़क सुरक्षा के बारे में प्रोत्साहित होते हैं; अर्थात्- यात्रा करने का योजनापूर्ण, अच्छी तरह से आयोजित और पेशेवर तरीका। वे लोग जो गलत तरीके से सड़क पर वाहन चलाते हैं, उन्हें गुलाब का फूल देकर उनसे सड़क सुरक्षा मानकों और यातायात के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया जाता है