फोटो गैलरी

चन्द्रकान्ता महाविद्यालय

[02/07, 4:32 pm] Dr.Viplav: आज दिनांक 2 जुलाई 2023 दिन रविवार को चंद्रकांता महाविद्यालय पीर बियाबानी सिकंदराबाद बुलंदशहर में ईश्वरी प्रसाद परसंदी देवी बुलंदशहर के प्रोफेसर एवं हेड प्रोफेसर कपिल कुमार शर्मा जी का आगमन हुआ बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर के प्रयोगात्मक परीक्षा में व्हाई परीक्षक के रूप में उनका आगमन विद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण था उनका व्यक्तित्व एवं स्वभाव सराहनीय रहा महाविद्यालय परिवार उनके आगमन से अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता है और आशा करता है कि ऐसे पुरुषों का आगमन महाविद्यालय में बारंबार हो कई मुद्दों पर उनके विचार महाविद्यालय के लिए रामबाण साबित होगा ऐसे महान विभूतियों को शत-शत नमन