फोटो गैलरी

चन्द्रकान्ता महाविद्यालय

सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए चंद्रकांता महाविद्यालय के छात्रों ने पिरबियावानी में निकली रैली*
राष्ट्रीय सेवा योजना चंद्रकांता महाविद्यालय,पिरबियावानी, इकाई द्वारा आयोजित एक दिवसीय विशेष शिविर समारोह महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ विप्लव ने की समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ संजय जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा आयोजित एक दिवसीय विशेष शिविर में कहा शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागी शिविर जीवन का आनंद लेते हैं, एक अच्छे नागरिक के कर्तव्य अनुभव करते हैं एवं समाज के लिए क्या सेवा कर सकते हैं, इसका ज्ञान प्राप्त करते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा आयोजित शिविर में स्वच्छता पोषाहार स्वास्थ्य एवं समाजिक समस्याओं के निदान के लिए जो प्रशिक्षण मिला उसको धारण करना गांधी जी के *स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत* का नारा सफल होगा।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विप्लव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा शिविर के प्रशिक्षण से स्वयंसेवकों में काफी उत्साह का वातावरण है पर्यावरण, स्वच्छता ,वृक्षारोपण, पौधारोपण और गोद लिए हुए गांव बेनीपुर में महिलाओं के बीच स्वच्छता और सैनिटेशन का डेमो दिखा कर जो प्रदर्शन किया अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय है शराबबंदी ,दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या ,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर स्वयंसेवकों द्वारा ग्रामीण महिलाओं के बीच बृहतचर्चा कर अच्छे परिणाम हासिल किया है डॉ विप्लव ने कहा इस कार्यक्रम को रूटीन बाद चलाने की आवश्यकता है *हम सुधरेंगे ,जग सुधरेगा*, राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल मंत्र होगा
विशिष्ट अतिथि डॉक्टर नावेद ने कहा चरित्र निर्माण का विशेष मंच है राष्ट्रीय सेवा योजना ।इस कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं को भाग लेना चाहिए।
अशोक ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना का मंच से व्यक्तित्व में निखार आती है और इसके *मूल्य सिद्धांत *मुझको नहीं, तुमको* अमल करने की आवश्यकता होती है। अगर इसका सही प्रशिक्षण जो भी स्वयंसेवक लेंगे उनके व्यक्तित्व में आमूल परिवर्तन होगा।
डॉ संजीव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम से मुझे काफी सीख मिली है और यही कारण है जो भी सामाजिक समस्याएं आती है विषय कुशलता पूर्वक सुलझाने में मदद मिलती है छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ कर अपने जीवन में आमूल परिवर्तन कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा छात्र जीवन से ही राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रति मेरा लगाओ रहा है इनके कार्यक्रमों से मैं अपनी जिंदगी में बहुत उपलब्धियां हासिल की है छात्र छात्राओं के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यक्रम काफी उपयोगी है।
तीसरे सत्र में समस्त छात्र/छात्राओं ने पिरबियावानी में सौहार्द बनाई रखने के लिए एक रैली निकाली जिसका उद्देश्य लोगों में भाई चारा बनाए रखना था,ग्रुप लीडर ने कहा कि शिविर हम लोगों के लिए प्रेरणादायक हुआ है इस कार्यक्रम में भाग लेकर मुझे और अपने साथियों में आमूल परिवर्तन का बोध हुआ है ।यह विशेष छात्र छात्राओं के लिए अति आवश्यक है।
अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के गीत
*बदलेंगे तस्वीर गांव की हम एनएसएस के नौजवान*
*आओ राष्ट्र की सेवा करेंगे , हम एनएसएस के नौजवान*
और राष्ट्रीय गीत के साथ समापन समारोह की समाप्ति की गई।