फोटो गैलरी

चन्द्रकान्ता महाविद्यालय

राष्ट्रीय सेवा योजना का चतुर्थ एक दिवसीय शिविर संपन्न*
चंद्रकांता महाविद्यालय पीर बियाबानी बुलंदशहर द्वारा चतुर्थ एक दिवसीय शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा प्राथमिक विद्यालय भड़ाना में संपन्न हुआ शिविर स्थल की सफाई करने के उपरांत शिविर का उद्घाटन श्रीमान पप्पू भड़ाना ने दीप प्रज्जवलित करके किया शिविर के द्वितीय सत्र में स्वयंसेवकों की टोलियां बनाकर गांव में घर-घर जाकर लोगों से हाथ धोने एवं 2 गज की दूरी रखने की अपील की गई तथा प्रत्येक टोली ने 40-40 ग्राम वासियों को सैनिटाइजर एवं मास्क वितरित किए तथा कोविड के नुकसान के प्रति लोगों को बताया, इस अवसर पर कुछ ग्रामीणों को कम्बल भी दिया गया,शिविर के तृतीय सत्र में करोना समस्या एवं समाधान विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें मुख्य वक्ता प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि यह एक महामारी है जो कई देश में फैल चुकी है यह एक वायरस से फैलती है जो करोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से नाक कान और मुंह द्वारा फैलती है इसमें सांस लेने में तकलीफ होती है और सर्दी खांसी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं और बुखार भी रहता है यह बहुत ही खतरनाक है इससे बचने के उपाय हैं बाहर जाते समय मास्क लगाकर जाना 20 सेकंड तक हाथ धोते रहना साबुन लगा रहे हाथों में दिन में कई बार साबुन से हाथ धोना ऐसे लोगों से दूर रहना जिनमें सर्दी खांसी के लक्षण दिखाई दे रहे हो अपने घर पर ही रहना अभी इसकी वैक्सीन न आने की वजह से सुरक्षा ही उपाय है अभी इसकी वैक्सीन आई नहीं है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सरकार द्वारा समय-समय पर जारी एडवाइजरी ध्यान देना तथा पालन करना इससे कुछ हद तक यह बीमारी नियंत्रण में आ सकती है कुमारी अंक ने कहा कि जैसा कि सब लोग जानते हैं कि करोना जैसी महामारी दिनों दिन बढ़ती जा रही है इस बीमारी ने पूरे विश्व में हाहाकार मचा दिया है इस विपदा में सबसे अधिक सुरक्षित बचने के लिए जरूरी है घर पर रहना सफाई का ध्यान देना साथ ही यूनिटी को बढ़ाना कार्यक्रम अधिकारी डॉ विप्लव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं की जिम्मेदारियां बढ़ गई है इसी तरह आप ड्राइंग पेंटिंग कर सकते हैं कला को निखार सकते हैं अपनी सोच को सकारात्मक रखिए यह बीमारी तो एक दिन चली जाएगी अपने मन को स्वस्थ रखें अपना व अपने सहयोगियों का ध्यान रखें ,इस अवसर पर अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे , इस अवसर पर विनीत गौतम सोनी का पायल रोहन भाटी प्रतीक्षा ज्योति भाटी नेता गरिमा आजाद खान चंचल अंशु अतुल कृष्णा रीता आसिफ मोनिका की उपस्थिति सराहनीय रही अंत में कार्यक्रम अधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम अधिकारी डॉ विप्लव