फोटो गैलरी

चन्द्रकान्ता महाविद्यालय

राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर का आगाज*
आज दिनांक 6:12 2020 को राष्ट्रीय सेवा योजना चंद्रकांता महाविद्यालय पीर बियाबानी बुलंदशहर द्वारा एक दिवसीय शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बेनीपुर के प्राथमिक विद्यालय में संपन्न हुआ सर्वप्रथम कार्यक्रम में समस्त छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए गांव में पूर्ण रुप से मास्क सैनिटाइजर एवं साबुन वितरित किए गए एवं गांव वालों से 2 गज दूरी है जरूरी की प्रार्थना भी की गई एवं को भीड़ से बचने के उपाय भी ग्रामीणों को छात्र-छात्राओं ने बताया कार्यक्रम के दूसरे सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विप्लव एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा यादव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में भीमराव आंबेडकर के पुण्यतिथि पर "डॉ० भीमराव अम्बेडकर के सामाजिक-आर्थिक न्याय" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव ने कहा कि डॉ० आंबेडकर का सामाजिक-आर्थिक न्याय का विचार आज भी प्रसांगिक है क्योंकि उनका कहना था कि सामाजिक न्याय को लागू किये बिना आर्थिक न्याय लागू करना बहुत कठिन है।
मुख्य अतिथि नंद किशोर गर्ग ने कहा कि डॉ० अम्बेडकर समाज को धर्मगत, जातिगत,अर्थगत आदि विषमताओं से मुक्त कराना चाहते थे।
श्रीमती अंजू सिंह ने कहा कि डॉ० अम्बेडकर ताउम्र अंधविश्वास एवं किसान-मजदूरों के शोषण के विरुद्ध मानवतावादी दृष्टिकोण की आवाज बुलंद करते रहे। कुमारी अंक ने कहा कि बाबा साहब शोषित, दलित, मजदूरों के सशक्त आवाज थे, उनके सपने अभी भी अधूरे हैं।
डॉ आशुतोष उपाध्याय ने कहा कि डॉ अम्बेडकर ने संविधान में "एक व्यक्ति-एक वोट" का प्रावधान कर शांतिपूर्ण ढंग से सत्ता परिवर्तन का सशक्त अस्त्र आम लोगों को प्रदान किया।
मोहम्मद हारून खान ने कहा कि डॉ० अम्बेडकर शिक्षा के माध्यम से महिला सशक्तिकरण करना चाहते थे कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर विप्लव ने कहा कि डॉ० अम्बेडकर को मात्र दलित का नेता कहना उचित नहीं होगा, संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी ने किया। उन्होंने बताया कि अगला एक दिवसीय शिविर ग्राम संस्था में लगाया जाएगा तथा ग्रामीणों को अधिक से अधिक मास्क एवं सैनिटाइजर एवं साबुन वितरित किए जाएंगे, इस अवसर पर गांव के अनेक गणमान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया गया था इनमें दीपक कुमार चंचल तेवतिया गौरी कुमारी रामनाथ शैली कुमारी मोनिका इंदु कुमारी नेहा नानी विष्णु कुमार चंचल का काफी योगदान रहा