फोटो गैलरी

चन्द्रकान्ता महाविद्यालय

प्रेस विज्ञप्ति
परमाणु हथियारों की होड विश्व एवं मानवता के लिए घातक-डॉ० बीरपाल
आज दिनांक 28.09.2019 को चंद्रकांता महाविद्यालय पिरबियावानी, बुलंदशहर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा प्रायोजित हथियार मुक्त विश्श्व के लिये वैश्विक परमाणु निः शस्त्रीकरण पर एक विचार गोष्टि का आयोजन किया गया इस मौके पर मुख्य वक्ता एस आई एम टी के बी एड विभाग के डॉ बीरपाल सिंह ने कहा कि परमाणु हथियारों की होड़ विश्व एवं मानवता के लिये धातक हैं। वर्तमान में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद दुनिया तथा भारत को हथियारों की होड़ के लिए विवश कर रहा है,हमे इससे बचना चाहिए,वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत का पक्ष बहुत मजबूती के साथ रखा ,
इस अवसर विशिष्ठ वक्ता साइवर सेल दिल्ली के हेमंत कुमार ने कहा कि कल इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र में स्वयं को शांतिदूत के रूप में प्रस्तुत करने का बचकाना प्रयास किया। मानवाधिकार संरक्षण की दृष्टि से पाकिस्तान संभवतः विश्व का सबसे बदनाम देश है।सत्तर वर्षों में वहां की अल्पसंख्यक आबादी 27 , प्रतिशत से घटकर मात्र तीन प्रतिशत रह गई। अल्पसंख्यकों की बेटियों को जबरन उठा लिए जाने की घटनाएं आम हैं।शियाओं, अहमदियों और क़ादयानियों जैसे बहुत से फ़िरक़ों को मुसलमान न मानकर उन्हें लगातार अपमानित करना यहां तक कि उनकी क़ब्रों की तक की बेहुरमती करना।ओसामा को अपने यहां छुपाकर रखना।जैश और दूसरे आतंकी संगठनों के आतंकवादियो को पेंशन और दीगर सुविधाएं देना ।अब ये तमाम बातें सार्वजनिक हो चुकी हैं। इस अवसर पर डॉ संजीव कुमार ने डॉ बीरपाल सिंह को मोमेंटो व चादर ओढ़ाकर संमानित किया , साइवर सेल के हेमंत कुमार जी का डॉ आशुतोष कुमार की द्वारा संमानित किया गया,इस मौके पर डॉ प्रेम जी,मनोज जी,हरेंद्र जी,हारून कुमार,अशोक जी,उपस्थित थे,धन्यबाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ विप्लव ने किया,