Eee L L
एनएसएस के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली*
आज दिनांक 20/12 /2020 को राष्ट्रीय सेवा योजना चंद्रकांता महाविद्यालय पीर बियाबानी बुलंदशहर द्वारा तृतीय एक दिवसीय शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा प्राथमिक विद्यालय गेसुपुर में संपन्न हुआ प्रथम सत्र में स्वयंसेवकों ने शिविर स्थल की साफ-सफाई की शिविर का उद्घाटन सुधीर मालिक ने दीप प्रज्जवलित करके किया शिविर के द्वितीय सत्र में स्वयंसेवकों की पांच-पांच की टोलियां बनाकर गांव में जगह-जगह जाकर लोगों से हाथ धोने एवं 2 गज की दूरी रखने की अपील की गई तथा प्रत्येक टोली ने 28-28 ग्राम वासियों को सैनिटाइजर एवं मास्क वितरित किए तथा कोविड के नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक किया,इस दौरान ग्रामीणों में काफी उत्सुकता देखी गई,शिविर के तृतीय सत्र में कोविड का स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई सुधीर मालिक ने कहा कि यह सम्मान और सुरक्षा और और निश्चित अदाओं का है कॉल रूपी करोना इस ग्रह की स्थापित परंपराओं अवधारणाओं को चुनौती दे दी है स्वयं को सर्वश्रेष्ठ मांगने को भी वह सब कुछ जिसे उपलब्धि माना गया अब विमर्श में है पिछली लगभग 5 सदियां मानव की युग यात्रा में फर्राटा दौड़ की तरह रही है जहां विजेता अन्य प्रतिभागियों से बहुत आगे निकल गए और जो पिछड़ गए उन्हें अर्थहीन और अनावश्यक समझकर हासीए में धकेल दिया गया उसकी भूमिका श्रोताओं को रेखांकित करने भर की रह गई है आज हम सभी एक मानव जनित विषाणु द्वारा फैली महामारी से ग्रसित है समाज का हर वर्ग इससे प्रभावित हुआ है इससे डरने की नहीं बल्कि मुकाबला करने की आवश्यकता है कार्यक्रम अधिकारी विप्लव ने कहा कि अब सोचने का विषय यह है यह महामारी क्यों फैली इसके लिए कौन जिम्मेदार है तो उत्तर मिलेगा कि हम स्वयं ही जिम्मेदार हैं हमारे गलत आदतें गलत खानपान प्रकृति को अनावश्यक छेड़छाड़ की वजह से ही हम इस विनाश के शिकार हुए हैं मुझे लगता है कि प्रकृति हमें कुछ सबक सिखा रही है और सावधान कराना चाह रही है यही मानव अभी वक्त है सही राह चुन ले सब प्राणी को उसका हक दे सही अर्थों में मानव बन नहीं तो तेरा अस्तित्व खत्म हो जाएगा ऐसे में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं का उत्तरदायित्व और भी बढ़ जाता है डॉ आशुतोष उपाध्याय ने कहा कि हमें संकल्प लेना चाहिए कि जितनी जरूरत हो उतना ही प्रकृति माता से ग्रहण करें शाकाहार अपनाएं अपनी पुरानी परंपराओं को पुनर्जीवित करें आपस में लड़ना बंद करें खुद को सर्वोच्च सत्ता ना मानकर ईश्वर की सर्वोच्च सत्ता में अपना विश्वास दृढ़ करें इसमें अनेक छात्र छात्राओं ने भी हिस्सा लिया जिसमें निधि नागर तनु सिंगल जस रिया रोहित कुमार तनु यादव आंसू कोमल अंजू करण सौरभ पुणे छाया नितिन शर्मा दीपांशु सोलंकी सोनिका तालुका का CTफी योगदान था शिविर के चतुर्थ सत्र में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया अंत में कार्यक्रम अधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त किया