I Aa
आज दिनांक 29अगस्त 2019 को चंद्रकांता महाविद्यालय पिरबियावानी, परिसर में 11:30 बजे डॉ विप्लव प्राचार्य के सानिध्य में फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम की शुरुआत किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ विप्लवऔर कार्यक्रम का संचालन *डॉ संजीव कुमार द्वारा कियागया,इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक गण कर्मचारी गण और राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवकों ,छात्र-छात्राएं ने भाग लिया। प्रधान मंत्री के उद्बोधन के बाद समस्त छात्र ,छात्राओं को शपथ दिलाई गई, जिसमे उन्हें कैसे स्वस्थ रखा जाय तथा नागरिकों के दैनिक जीवन मे ,खेल के महत्व तथा तथा उसके माध्यम से लोगो को फिट रहने के बारे में जानकारी दी गई,
उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को इस अभियान के लिए धन्यवाद दिया और चंद्रकांता महाविद्यालय के इस कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक डॉक्टर आशुतोष कुमार उपाधयाय, चंद्रकांत शर्मा,डॉ हरेंद्र,डॉ प्रेम कुमार, डॉ इमरान,श्री हारून खान,श्री मनोज कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक प्रमुख शुभम कुमार ,के नेतृत्व में केशव कुमार ईश्वर गौतम कुमार , अमित कुमार , विकास कुमार , पुरुषोत्तम फहीम अहमद खान दीपक कुमार साह संजीव कुमार साह संजीव कुमार अंकित कुमार बद्री कुमार यादव राहुल कुमार शिवम कुमार,आदि लोगो ने सहयोग किया ज्ञापन डॉक्टर आशुतोष कुमार ने किया