I I U Aa
आज दिनांक 5 जुलाई को चंद्रकांता महाविद्यालय पीरबियाबानी सिकंदराबाद बुलंदशहर में गृह विज्ञान विभाग द्वारा करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया इसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर शिखा त्यागी गिन्नी देवी कॉलेज मोदीनगर थी बा गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने गृह विज्ञान के महत्व को बताया एवं भविष्य में रोजगार हेतु गृह विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पढ़ने वाले विद्यार्थी प्रोड्क्शन इंडस्ट्री जैसे कुकिंग, फैशन डिजाइनिंग, फूड विशेषज्ञ, ड्रेस मेकिंग, पर्यटन या सर्विस इंडस्ट्री जैसे हाउस कीपिंग, फूड केटरिंग विभाग आदि में नौकरी कर सकते हैं। इसके अलावा, वह शिक्षण, टेक्निकल (जैसे फूड साइंटिस्ट, रिसर्च आदि), मार्केटिंग विभाग में भी नौकरी की जा सकती हैं।
उन्होंने आगे बताया किआप किसी बेकरी, बुटीक या डे केयर सेंटर में कार्य करके वेतन भोगी कर्मचारी बन सकते हैं। परंतु यदि आप स्वंय की बेकरी, बुटीक या डे केयर सेंटर चलाते हैं तब आप स्वरोजगार व्यक्ति कहलाएंगे। जब आप लघु उद्यम के रूप में किसी आय के साधन को अपनाते हैं तब आप उद्यमी कहलाएंगे।
यह भोजन और उससे जुड़े विषयों जैसे पोषण, संसाधन प्रबंधन, फैशन आदि में करियर बनाने का एक बेहतरीन विकल्प है। आप इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि भारत भर के अधिकांश विश्वविद्यालय और संस्थान 10+2 में उनकी स्ट्रीम की परवाह किए बिना इस कोर्स के लिए उम्मीदवारों का स्वागत करते हैं
महाविद्यालय के प्राचार्य ने उन्हें विद्यालय की गतिविधियों से अवगत कराया एवं आने के लिए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया एवं आशा व्यक्ति की की निकट भविष्य में बच्चों को इसका लाभ मिलेगा प्राचार्य ने स्मृति चिन्ह लेकर डॉक्टर शिखा त्यागी का सम्मान किया इस अवसर पर महाविद्यालय कैसे का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा