Ii L
*सफाई कर गांव वालों को किया जागरूक*
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन कार्यक्रम अधिकारी डॉ विप्लव एवं कॉमर्स प्रवक्ता अशोक जी के दिशा निर्देशन में स्वयंसेवक व सेविकाओं ने बीवानीपीर में मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़कों की साफ-सफाई की एवं सर्वोदय इंटर कॉलेज के मेन गेट पर पौधे लगाकर पर्यावरण जागरूकता से संबंधित लोगों को सलाह दी तथा पेड़ हमे जीवन देते हैं बदले में कुछ नहीं लेते अगर वृक्षारोपण नहीं किया जाए, वृक्षों का काटना बंद नहीं हुआ तो समाज का उद्धार नहीं हो सकता ग्राम वासियों ने छात्रों के सड़क सफाई अभियान की काफी प्रशंसा की ।शिविर के दूसरे सत्र में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रशांत यादव ,दृष्टि ,गौरी, शैली ,चंचल, अनुज यादव ,जकारिया ,कोमल, विशाल आदि छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार स्पष्ट करते हुए कहा कि पर्यावरण की समस्या एक गंभीर समस्या है अतः हमारा कर्तव्य है कि विकास के साथ-साथ हम ऐसी तकनीकी विकसित करें जिसमें पर्यावरण संरक्षण किया जा सके क्योंकि व्यक्तिगत स्तर पर एक छोटा सा प्रयास बड़े कार्य में परिणित हो सकता है. कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि प्रकृति के अस्तित्व तथा मानव विकास के लिए पेड़ अति आवश्यक है इसलिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए जिससे अधिकाधिक पर्यावरण सुरक्षित रह सके पेड़ हमारे जीवन साथी हैं तथा इनकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है अंत में कार्यक्रम अधिकारी ने सबका आभार व्यक्त किया