फोटो गैलरी

चन्द्रकान्ता महाविद्यालय

आज दिनांक 10.12. 2021 को चंद्रकांता महाविद्यालय पीर बियाबानी सिकंदराबाद बुलंदशहर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई एवं जागरूकता रैली निकाली गई रैली के माध्यम से उत्साह पूर्वक मतदान करने की अपील की, क्योंकि स्वच्छ लोकतंत्र से देश का विकास होगा और भ्रष्टाचार मुक्त करने में आम मतदाता सहायक सिद्ध हो सकते हैं। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिनकी आयु 1 जनवरी 2022 को 18 साल पूर्ण हो रही है, वह मतदाता अवश्य बने । शत-प्रतिशत मतदान से ही स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण होगा। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं प्राचार्य सहित सभी लोग उपस्थित रहे