L Aa Li Aa
*महाविद्यालय में आन लाइन प्रतियोगिता का आयोजन*
बुलंदशहर। जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2021 के लिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान में ऑनलाइन कार्यक्रम किये जा रहे हैं जिनमें कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन किया जा रहा है तथा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है चंद्रकांता महाविद्यालय, पिरबियावानी, बुलंदशहर में दिनांक25/01/2022 को ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित कर लोगों को, अपने आस-पड़ोस, सगे-संबंधियों व परिवारजनों को भी मतदान करने के लिए जागरूकता का सन्देश दिया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में स्लोगन बनाये गए।
युवा ,महिला, पुरुष व दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नियमित रूप से स्वीप की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं ताकि कोई भी नया मतदाता मतदान से वंचित ना रहे और आगामी विधानसभा चुनावों में अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। समाज में जागरूकता लाने में युवाओं की अहम भूमिका होती है। युवा अपने वोट के अधिकार के बारे में जाने तथा अपने मत का प्रयोग अवश्य करें आगामी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग हो तथा लोकतन्त्र के इस पर्व में ज्यादा से ज्यादा लोगों की हिस्सेदारी हो इसके लिए जनपद में विशेष जागरूकता अभियान चलाये जा रहें हैं।