L Aa U O A
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार दिनांक 01.06. 22 को सड़क सुरक्षा अभियान को चलाने के अंतर्गत आज दिनांक 01/06/2022 को चंद्रकांता महाविद्यालय मेंचंद्रकांता मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा महाविद्यालय परिसर से प्राचार्य डॉक्टर विप्लव एवम् कार्यक्रम अधिकारी के र्निर्देशन में *सड़क सुरक्षा जागरूकता* रैली निकाली गई। रैली के दौरान डॉ आशुतोष उपाध्याय ने यातायात के नियमों से स्वयंसेवक/सेविकाओं को अवगत कराया और उन्हें प्रोत्साहित भी किया स्वयंसेवक/सेविकाओं,ने सिकंदराबाद गुलावठी मार्ग पर , लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने की सलाह दी ।साथ ही दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट पहनने एवम चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट बाधने के लिए भी प्रेरित किया गया । इसके अतिरिक्त स्वयंसेविकाओं ने *मत करो इतनी मस्ती जिंदगी नही है इतनी सस्ती*, के विचार को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए दुकानदारों एवं वाहन चालक को वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने,नशे का प्रयोग न करने की भी सलाह दिया। रैली के सफल संचालन में कॉलेज के हरेंद्र कुमार मनोज कुमार हारुण खान ज्योति रुखसार आदि का सहयोग रहा!