L Bb B Bl L O Aa
महाविद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन
आज दिनांक 22:12 2021 को चंद्रकांता महाविद्यालय पीर बियाबानी सिकंदराबाद बुलंदशहर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय तनवीर अहमद प्रबंधक मुफीद ए आम इंटर कॉलेज गुलावठी एवं मोहम्मद जाकिर खान प्रधानाचार्य मुफीद ए आम ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर 20 एवं 21 को संपन्न हुए प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया अंत में माननीय प्राचार्य ने सबका आभार व्यक्त किया एवं आए हुए आगंतुकों शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया समस्त छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस वर्ष महाविद्यालय की चैंपियनशिप कुमारी निधि नागर बीए तृतीय वर्ष को दिया गया