फोटो गैलरी

चन्द्रकान्ता महाविद्यालय

*राहुल एवं अंशु रहे चैंपियन*
आज दिनांक 22:11:2023 को चंद्रकांता महाविद्यालय पीर बियाबानी सिकंदराबाद ,बुलंदशहर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी इंटर कॉलेज गेसूपुर के ऊपर प्रधानाचार्य योगेंद्र जी ने फीता काटकर किया अपने उद्बोधन में योगेंद्र जी ने कहा की खेल से बच्चों का संपूर्ण बौद्धिक विकास होता है और महाविद्यालय द्वारा इस कार्य के लिए उन्होंने इसकी सराहना भी की आज संपन्न होने वाले खेलों में प्रतिस्पर्धा कबड्डी विजेता बालक वर्ग में कप्तान विनय पुत्र श्री राजवीर बीए थर्ड सेमेस्टर ने प्राप्त किया प्रतिस्पर्धा वॉलीबॉल विजेता बालक वर्ग तन मोहम्मद अनीस पुत्र श्री उमर मोहम्मद ने प्राप्त किया प्रतिस्पर्धा 5000 मीटर दौड़ बालक वर्ग में मैं प्रथम स्थान राहुल पुत्र श्री पूरन सिंह ने प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान नौशाद पुत्र इस्तकार में प्राप्त किया चैम्पियंस बालक वर्ग में प्रथम स्थान राहुल पुत्र श्री पूरन सिंह बी.ए.फर्स्ट सेमेस्टर में प्राप्त किया त बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अंशु यादव पुत्री श्री कृष्णा यादव बी.ए. थर्ड सेमेस्टर
खेल अधिकारी हरेंद्र जी ने सब का आभार व्यक्त किया एवं 2023 -24 के खेल समापन की घोषणा की