L Ii Ii
*विद्यालय प्रांगण की गई साफ सफाई*
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन कार्यक्रम अधिकारी डॉ विप्लव के नेतृत्व में समस्त स्वयंसेवकों ने प्रथम सत्र में सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्रांगण की सफाई की एवं दूसरे सत्र में ग्राम बीवानीपीर का एक सर्वेक्षण किया , सर्वे के लिए 10 टीमों का गठन किया गया टीम के सदस्यों ने घर-घर जाकर समाज में सामाजिक कुरीतियों के विषय में जानकारी एकत्रित की जिसमें मुख्य रुप से गरीबी ,बेरोजगारी, बाल विवाह ,दहेज प्रथा आदि समस्याओं पर लोगों की राय जाननी चाही तथा ग्रामीणों में सबसे महत्वपूर्ण समस्या गांव में नौजवानों का पलायन एवं परिवार में वृद्ध व्यक्तियों के अलावा कोई नहीं है नौजवान अपने रोजगार के लिए शहरों का रुख कर चुका है जिसकी वजह से ग्रामीण बुजुर्ग अकेला एवं तनाव महसूस करता है शिविर के द्वितीय सत्र में सामाजिक समस्याएं एवं उसका समाधान तथा कोरोना से बचने के उपाय विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पायल यादव ,शाहिद ,रितिका ,आशीष शर्मा, छाया, निकिता ,रीता ,भावना ,सुजीत एवं अमित कुमार ने अपने विचार स्पष्ट किए इसके बाद अधिकारियों ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा समाज अनेक सामाजिक बुराइयों से जूझ रहा है जिसके लिए हम उत्तरदाई है क्योंकि हमने ही इन्हें पैदा किया है इसलिए हमारा ही कर्तव्य है कि हम समस्त समस्याओं का समाधान करें अपने संबोधन में डॉ आशुतोष उपाध्याय ने सरकार का ध्यान ग्रामीण परिवेश में रहने वाले नौजवानों की तरफ आकर्षित किया उन्होंने कहा कि अगर गांव में रोजगार की सुविधा एवं संसाधन सरकार उपलब्ध कराएं सभी नौजवानों का पलायन नहीं होगा नौजवानों का पलायन गांव की सबसे बड़ी समस्या है कार्यक्रम का संचालन निकिता शर्मा ने किया अंत में कार्यक्रम अधिकारी ने सबका आभार व्यक्त किया।