L L Aa L L A L
हर साल श्रावण मास में लाखों की तादाद में कांवडिये सुदूर स्थानों से आकर गंगा जल से भरी कांवड़ लेकर पदयात्रा करके अपने गांव वापस लौटते हैं श्रावण की चतुर्दशी के दिन उस गंगा जल से अपने निवास के आसपास शिव मंदिरों में शिव का अभिषेक किया जाता है। कावड़ यात्रा को मध्य नजर रखते हुए चंद्रकांता महाविद्यालय पीर बियाबानी एवं चंद्रकांता मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कांवड़ यात्रियों के लिए एक जलपान पंडाल .एवं विश्राम स्थल की व्यवस्था की गई जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त छात्र छात्राओं ने बहुमूल्य योगदान दिया