फोटो गैलरी

चन्द्रकान्ता महाविद्यालय

आज दिनांक 5 जून 2024 दिन बुधवार को चंद्रकांता महाविद्यालय पीर बियाबानी सिकंदराबाद बुलंदशहर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया छात्रों को संबोधित करते हुए अग्रसेन पीजी कॉलेज सिकंदराबाद के वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर भीष्म जी ने बताया किभारत समेत पूरे विश्व में प्रदूषण तेजी से फैल रहा है। बढ़ते प्रदूषण के कारण प्रकृति खतरे में हैं। प्रकृति जीवन जीने के लिए किसी भी जीव को हर जरूरी चीज उपलब्ध कराती है। ऐसे में अगर प्रकृति प्रभावित होगी तो जीवन प्रभावित होगा। प्रकृति को प्रदूषण से बचाने के उद्देश्य से पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत हुई। प्राचार्य महोदय ने बताया कि इस दिन लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाता है और प्रकृति को प्रदूषित होने से बचाने के लिए प्रेरित किया जाता है।
हालांकि प्राकृतिक संसाधनों के दोहन और मानव जीवनशैली के लिए इनके गलत उपयोग से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। दूषित पर्यावरण उन घटकों को प्रभावित करता है, जो जीवन जीने के लिए आवश्यक हैं। ऐसे में पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने, प्रकृति और पर्यावरण का महत्व समझाने के उद्देश्य से हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हैं।
इस अवसर पर प्राचार्य महोदय द्वारा भीष्म जी का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक बंधु एवं स्टाफ उपस्थित रहा