फोटो गैलरी

चन्द्रकान्ता महाविद्यालय

आज दिनांक 22/ 12/ 23 को शासन के आदेश अनुसार चंद्रकांता महाविद्यालय पीरबियावानी, सिकंदराबाद , बुलंदशहर में सड़क सुरक्षा सप्ताह पखवाड़ा के अंतर्गत प्राचार्य के निर्देशन व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई गई इसके बाद स्थानीय पीर बियावानी गांव में एक सड़क सुरक्षा संबंधी रैली का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य महोदय ने सबको वर्तमान में सड़क सुरक्षा के प्रति सतर्क व जागरूक रहने की आवश्यकता के बारे में बताया व कहा कि इस और हमें निरंतर प्रयासरत रहने की आवश्यकता है । रैली में छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा संबंधी नारे लगाए व बिना हेलमेट पहने हुए दुपहिया वाहन चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट की अनिवार्यता के बारे में बताया व बिना सीट बेल्ट लगाए हुए चार पहिया वाहन चालकों को रोककर उन्हें उनकी सुरक्षा की अहमियत बताने की कोशिश की साथ ही राहगीरों को भी सड़क सुरक्षा के विभिन्न नियमों से अवगत करवाया। इस अवसर पर समस्त की सहभागिता प्रशंसनीय रही। प्राचार्य ने सबका आभार व्यक्त किया