फोटो गैलरी

चन्द्रकान्ता महाविद्यालय

चंद्रकांता महाविद्यालय पीर बियाबानी , सिकंदराबाद, बुलंदशहर में राष्ट्रीय सेवा योजना और रेंजर्स के संयुक्त तत्वाधान में "सड़क सुरक्षा पखवाड़ा"(17जुलाई-31जुलाई2023)के अंतर्गत आज दिनांक 26 जुलाई 2023 को रोड सेफ्टी क्लब का गठन डॉक्टर इमरान एवं डॉक्टर ज्योति के निर्देशन में किया गया।रोड सेफ्टी क्लब में कुल25 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। चयनित छात्र छात्राएं आम जनमानस में विभिन्न कार्यक्रमों और जन जागरुकता अभियानों के माध्यम से सड़क नियमों के प्रति जागरूकता प्रसारित करने का कार्य करेंगी। इस क्लब के उद्देश्य के विषय पर बात करते हुए प्राचार्य ने कहा कि सरकार द्वारा समय -समय पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित किया जाता रहा है जिसके अंतर्गत रोड सेफ्टी क्लब का गठन महाविद्यालय में हुआ है।यह क्लब नगर के विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को हेलमेट पहनने,नशीले पदार्थों का सेवन करके वाहन न चलाने, निर्धारित गतिसीमा का अतिक्रमण न करने जैसी अन्यान्य सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देगा ताकि लोग न केवल स्वयं बल्कि दूसरों की भी जीवन-रक्षा कर सकें।इस अवसर पर समस्त स्टाफ और महाविद्यालय परिवार ने उपस्थित होकर क्लब के सदस्यों का प्रोत्साहन किया कि वे इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कर सकें।