Ll L
विधु, प्रस्फुटित प्रसून को पुष्पित व पल्लवित करने की श्रृंखला में सरस्वती के वरद पुत्र का हम वंदन करते हैं महोदय चंद्रकांता महाविद्यालय पीर बियाबानी सिकंदराबाद बुलंदशहर आगामी 20 दिसंबर से 23 दिसंबर तक वार्षिक क्रीडोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है कल्याण की भावना प्रकाश का संभल तथा सर्वे भवंतु सुखिन: की गत्यात्मकता दृष्टिगोचर हो मिट्टी की सुगंध वायु की शीतलता ब्योम जैसी आच्छदता हो पावक की उष्मा और नीड की जीवंतता की समग्रता इस सरस्वती के वरद पुत्र में हो जिससे हम कृतकृत्य हो विधु आपका आगमन हमें जिजीविषा देगा हमें आशा है आप हमारी विश्वसनीयता को प्रकाष्ठा देंगे अतः हम चंद्रकांता परिवार आपको देखने का उत्सुक है अतः इस आयोजन में आप हमारे आमंत्रण को स्वीकार करें महाविद्यालय के लिए यह गौरव की बात होगी हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आपका मार्गदर्शन महाविद्यालय को प्राप्त होगा एवं हम इसे लाभान्वित होंगे आपके आगमन की प्रतीक्षा में धन्यवाद भवदीय महाविद्यालय परिवार