O B E L
आज दिनांक 2 दिसंबर 2023 दिन शनिवार को चंद्रकांता महाविद्यालय पीर बियाबानी सिकंदराबाद बुलंदशहर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक उम्र के छात्र-छात्राओं का मतदाता पहचान पत्र बनाने का कार्यक्रम चलाया गया जिसमें प्रवीण कुमार शर्मा इंचार्ज हेड मास्टर यू पी एस किशनपुर माननीय शिव कुमार शिक्षामित्र पी एस पीरबियावानी एवं मैमवती बी एल ओ पीरबियाबानी उपस्थिति रही
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रवीण कुमार शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। इस प्रणाली पर आधारित समाज व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक वयस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मत का अधिकार प्रदान किया जाय। मताधिकार सम्पादन। जिस देश में जितने ही अधिक नागरिकों को मताधिकार प्राप्त रहता है उस देश को उतना ही अधिक जनतांत्रिक समझा जाता है।
इसी क्रम में शिवकुमार शिक्षामित्र ने कहा कि जागरूकता अभियान का उद्देश्य 'सकारात्मक दिशा में निर्देशित सामाजिक परिवर्तन' है। अभियानों का डिजायन समाज के सभी वर्गों में समग्र और ससकारात्मक बदलाव करने वाला होना चाहिए । इसे तदर्थ आधार पर नहीं होना चाहिए या कुछ चुनिंदा लोगों की भलाई के लिए सीमित नहीं होना चाहिए । इस अवसर पर डॉक्टर आशुतोष उपाध्याय ने समस्त आगंतुकों का स्मृति चिन्ह एवं शाल उढाकर स्वागत किया