फोटो गैलरी

चन्द्रकान्ता महाविद्यालय

आज "एक पेड़ मां के नाम" के तहत पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए चंद्रकांता महाविद्यालय पीर बियाबानी सिकंदराबाद बुलंदशहर में आज दिनांक 16 जुलाई को वृक्षारोपण किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि हमारे विद्यालय का हर एक बच्चा अगर एक पौधा लगाएगा तो आने वाले समय में हमारी प्रकृति खुशहाल होगी. पेड़-पौधे से हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलता रहेगा.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण को बचाने के लिए देशवासियों से पेड़ लगाने की अपील की. पीएम मोदी ने "मन की बात" के 101वें एपिसोड में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर "एक पेड़ मां के नाम' अभियान शुरू किया. इस दौरान पीएम मोदी ने अपील की कि सभी लोग एक पेड़ अपनी मां के नाम पर जरुर लगाएं, क्योंकि दुनिया में सबसे अनमोल रिश्ता मां से होता है. हम सबके जीवन में मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है. मां हर दुख सहकर अपने बच्चे का पालन-पोषण करती है. पीएम मोदी की अपील के बाद पूरे देश में लोग मां के नाम पेड़ लगा रहे हैं. इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी एवं आचार्य शिक्षक उपस्थित रहे